कोरोना टीका के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का अब नया पंजीकरण नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसको तुरत लागू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। हालाँकि, पंजीकरण नहीं होगा, लेकिन जिन्होंने पहले पंजीकरण करा लिया है उनको टीका लगाया जाना जारी रहेगा। केंद्र ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण का जो अभियान जारी किया गया है वह बाधित न हो पाए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह फ़ैसला मुख्य तौर पर इसलिए लिया गया है क्योंकि इन दो श्रेणियों में से कुछ अपात्र लाभार्थी अपना नाम जुड़वा रहे हैं और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए टीकाकरण करवा रहे हैं।
केंद्र का एक तर्क यह भी है कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पर्याप्त समय दे दिया गया है। बता दें कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और तब सिर्फ़ इसी ग्रुप के लिए पंजीकरण किया जा रहा था। शुरुआत में ऐसी ख़बरें आई थीं कि कुछ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लगवाने के प्रति अनिच्छुक थे। तब स्वास्थ्य महकमे की ओर से उन्हें चेताया भी गया था कि वे टीके लगवाएँ और इस मौक़े को नहीं खोएँ।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए को-विन पोर्टल पर पंजीकरण जारी रखने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा है कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खुराक के लिए समयसीमा को कई बार बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आख़िरी बार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए समय सीमा 25 फ़रवरी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 6 मार्च तय किया गया था। इसके बीते भी एक माह हो गया है।
आदेश में यह कहा गया है कि इन दो श्रेणियों में से कुछ अपात्र लाभार्थी द्वारा नाम जुड़वाकर कोरोना टीका गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के बारे में राज्यों से भी चर्चा की गई थी।
उस आदेश में कहा गया है, 'इस मुद्दे पर एनईजीवीएसी की आज की बैठक में राज्य के प्रतिनिधियों और इसके विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई थी और एनईजीवीएसी की सिफारिश के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणियों में तत्काल प्रभाव से कोई नया पंजीकरण नहीं होगा।'
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि देश भर में अब तक 7.44 करोड़ वैक्सीन की खुराक का इस्तेमाल किया गया है। इनमें 89,53,552 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 53,06,671 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। 96,19,289 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली खुराक ली है और 40,18,526 ने दूसरी खुराक ली है। 45 वर्ष से अधिक आयु के 4,57,78,875 लोगों को पहली खुराक और 7,65,354 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
टीकाकरण अभियान पर अब ज़्यादा जोर इसलिए है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर है और फ़िलहाल यह काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है। शनिवार को जो स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार के एक दिन के आँकड़े जारी किए थे उसके मुताबिक़ 89,129 नए मामले सामने आए थे। यह पिछले साल 20 सितंबर के बाद का सबसे बड़ा आँकड़ा है। 20 सितंबर को कोरोना के 92,605 मामले सामने आए थे।
अपनी राय बतायें