भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड ने औपचारिक रूप से जस्टिस संजीव खन्ना को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी जगह लेने की सिफारिश की है। सीजेआई कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार को लिखे गए एक पत्र में, सीजेआई चंद्रचूड़ जो 11 नवंबर, 2024 को रिटायर होने वाले हैं, ने कहा कि जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।
केंद्र सरकार जस्टिस खन्ना को मेरी जगह अगला CJI बनायेः चंद्रचूड
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि उनके बाद जस्टिस संजीव खन्ना को भारत का मुख्य न्यायाधीश बनाया जाये। सरकार अगर इसे मंजूर कर लेती है तो जस्टिस खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे और 13 मई, 2025 को रिटायर होने से पहले उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा।
