भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड ने औपचारिक रूप से जस्टिस संजीव खन्ना को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी जगह लेने की सिफारिश की है। सीजेआई कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार को लिखे गए एक पत्र में, सीजेआई चंद्रचूड़ जो 11 नवंबर, 2024 को रिटायर होने वाले हैं, ने कहा कि जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।
सीजेआई चंद्रचूड ने 9 नवंबर, 2022 को सीजेआई का पद संभाला था। उन्हें मूल रूप से 13 मई, 2016 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था। चंद्रचूड की जस्टिस संजीव खन्ना के लिए सिफारिश भारत की न्यायपालिका के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है।
यह पत्र परंपरा के अनुसार लिखा गया है, जहां भारत के रिटायर होने वाले चीफ जस्टिस दूसरे सबसे वरिष्ठ जज को उत्तराधिकारी नामित करते हैं, जिनकी सिफारिश को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी जानी होती है। डीवाई चंद्रचूड का कार्यकाल 10 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में रिटायर होते हैं।
मौजूदा चीफ जस्टिस ने अपना पत्र कानून मंत्रालय को भेजा है। जस्टिस खन्ना को लेकर कोई विवाद नहीं है। वैसे भी चीफ जस्टिस बनने के बाद वो भी 6 महीने बाद रिटायर हो जायेंगे। केंद्र सरकार मौजूद चीफ जस्टिस के प्रस्ताव को इसलिए मान लेगी। कई बार जजों की वरिष्ठता को दरकिनार करके सरकार ने नियुक्तियां की हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में कम ही विवाद हुआ है। लेकिन तमाम हाईकोर्टों में ऐसे विवाद भरे हुए हैं।
चीफ जस्टिस की बातें दिल से निकल रही हैं। वो जो बोल रहे हैं, उसके संकेत समझे जा सकते हैं। हालांकि जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जमीन का फैसला, चुनावी बॉन्ड की जांच न होने देने का फैसला, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पांच वर्षों से बिना मुकदमा चलाये जेलों में रखा जाने का मामला, फादर स्टेन स्वामी की मौत, प्रोफेसर जीएन साई बाबा की मौत का मामला, जाकिया जाफरी को इंसाफ न मिलने जैसे केस जब याद किये जायेंगे तो सुप्रीम कोर्ट या देश की न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर बात तो जरूर होगी।
हालांकि, उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल पर विचार करते हुए संतोष की भावना व्यक्त की और कहा कि उन्हें यह जानकर सांत्वना मिली कि नतीजों की परवाह किए बिना उन्होंने लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। वैसे अभी हाल ही में गणपति पूजा पर जब प्रधानमंत्री उनके घर पूजा करने जा पहुंचे तो इस विवाद ने भी तूल पकड़ा था। क्योंकि मोदी अपने साथ कैमरा टीम लेकर गये थे, जिसके फोटो और वीडियो पूरी दुनिया तक पहुंचे।
अपनी राय बतायें