प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक की अध्यक्षता की। लेकिन 10 मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक से दूरी बना ली और बैठक की रंगत फीकी हो गई। इस बैठक का थीम 'विकास- भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका' है। बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। प्रधानमंत्री मोदी कल 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं, करीब 20 विपक्षी दल उस कार्यक्रम का भी बहिष्कार करने जा रहे हैं। लेकिन नीति आयोग से जुड़ी पीएम की आज की बैठक से विपक्षी शासित राज्यों के 10 मुख्यमंत्रियों की दूरी भी कम महत्वपूर्ण नहीं है।