पाकिस्तान ने जिस 'सुपरसोनिक फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट' को पाक क्षेत्र में गिरने का दावा किया था उसको लेकर भारत सरकार ने कहा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एक मिसाइल चल गई थी। इसने कहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत में भारत की ओर से ग़लती से पाकिस्तान के एक क्षेत्र में मिसाइल दाग दी गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इस घटना के लिए 'तकनीकी खराबी' को ज़िम्मेदार बताया और 'गहरा खेद' जताया है।