पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि ज्ञानी कहेंगे कि 2022 के चुनाव नतीज़ों ने 2024 के नतीजे दे दिए हैं। गुरुवार को पाँच राज्यों में से 4 में बीजेपी के सत्ता बरकरार रखने के उत्साह से लबरेज प्रधानमंत्री के इस बयान को उनकी राय के तौर पर लिया गया। वैसे, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए काफ़ी अहम माना जा रहा था।