जामिया मिल्लिया इसलामिया में 15 दिसंबर को हुई पुलिस कार्रवाइयों से जुड़ी सनसनीखेज जानकारियाँ एक एक बाद एक आ रही हैं। यह पुलिस के दावों की पोल खोलती हैं और साबित करती हैं कि पुलिस ने छात्रों पर ज़्यादतियाँ की थीं।