यूजीसी नेट पेपर लीक मामले की जांच करने बिहार गई केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई की टीम पर नवादा में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सीबीआई टीम अति गोपनीयता से रेड करने गई थी और स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों को लगा कि यह जाँच टीम फर्जी है और इसी वजह से उन्होंने हमला किया।