आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ़्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत चार दिन और बढ़ा दी गई है। अब कोर्ट में उन्हें 30 अगस्त को पेश किया जाएगा। यानी सीबीआई को अब चिदंबरम से पूछताछ के लिए चार दिन का समय और मिल गया है।सीबीआई ने पाँच दिन की हिरासत माँगी थी। इससे पहले पिछले हफ़्ते भी सीबीआई ने पाँच दिन की हिरासत माँगी थी लेकिन विशेष अदालत ने चिदंबरम को चार दिन की हिरासत में भेज दिया था। यह अवधि आज ख़त्म हो रही थी। इस मामले में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है।