सीबीआई के द्वारा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ़्तारी के बाद सियासी गलियारों में इस बात का शोर है कि इसके बाद जाँच एजेंसियों के निशाने पर कांग्रेस का कौन सा नेता है। चिदंबरम को जिस तरह सीबीआई ने उनके घर की दीवार फांदकर गिरफ़्तार किया, उससे कांग्रेस के कई अन्य दिग्गज नेताओं की जान भी आफत में है। सीबीआई के अलावा कुछ नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तलवार भी लटक रही है। इन सभी नेताओं को डर है कि उन पर भी इन जाँच एजेंसियों का शिकंजा कस सकता है। आइए, जानते हैं कि ऐसे कौन से नेता हैं जो या तो जमानत पर बाहर हैं या जो सीबीआई और ईडी की जाँच के दायरे में हैं और जेल जा सकते हैं।
चिदंबरम के बाद कांग्रेस में अगला नंबर किसका?
- देश
- |
- 26 Aug, 2019
चिदंबरम की गिरफ़्तारी के बाद सियासी गलियारों में इस बात का शोर है कि इसके बाद जाँच एजेंसियों के निशाने पर कांग्रेस का कौन सा नेता है।
