जेईई मेन्स परीक्षा में कथित गड़बड़ी के मामले में सीबीआई ने सोमवार को एक रूसी नागरिक को हिरासत में लिया है। उसको दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई (मेंस) परीक्षा-2021 में अनियमितताओं की जांच के संबंध में पकड़ा गया और फ़िलहाल सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।