आईसीआईसीआई ऋण मामले में सीबीआई ने वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को सोमवार को गिरफ़्तार कर लिया। यह कार्रवाई आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में की गई है। इस मामले में आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को दो दिन पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तारी इस मामले में की गई है कि चंदा कोचर ने कथित तौर पर धोखाधड़ी से वीडियोकॉन ग्रुप ऑफ कंपनीज को ऋण दिया। तब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की क़र्ज़ मंज़ूर करने वाली समिति की प्रमुख थीं।
आरोप है कि इसके एवज में उनके पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल को वीडियोकॉन ग्रुप से निवेश मिला। लेकिन कुछ महीने बाद ही उन्होंने ये शेयर न्यूपावर को बेच दिए, वह भी कम कीमत पर। इसके बाद यह संदेह उठा कि दोनों में कोई रिश्ता तो नहीं है।
वीडियोकॉन को दिया गया ऋण एक एनपीए यानी गैर-निष्पादित संपत्ति में बदल गया और बाद में इसे 'बैंक धोखाधड़ी' माना गया। सितंबर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ने भी दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई की कार्रवाई से पहले ईडी ने इस मामले में ही साल 2020 में चंदा कोचर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी।
उससे एक साल पहले यह मामला आने पर 2019 की शुरुआत में ही चंदा कोचर को आईसीआईसीआई बैंक से हटा दिया गया था। तब नौकरी से निकाले जाने को लेकर एक बयान में बैंक ने कहा था कि कोचर को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाने के बाद उनके इस्तीफ़े को नौकरी से निकालने के समान ही माना जाएगा। बैंक ने एक बयान में कहा था कि जस्टिस बी. एन. श्रीकृष्ण की अगुआई में बनी कमेटी ने वीडियोकॉन मामले में कोचर को बैंक की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है।
अपनी राय बतायें