ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसा केस में सीबीआई ने शुक्रवार को तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए तीनों रेलवे कर्मचारियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार हैं। ये तीनों आरोपी बालासोर जिले में तैनात थे।तीनों को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई इस रेल हादसे के बाद आपराधिक साजिश की आंशका की जांच कर रही है।
बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुआ था हादसा
बालासोर के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास दो जून को शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसकी चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस भीषण रेल दुर्घटना में करीब 292 लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन से लगभग 170 ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती थी। इस हादसे के बाद जांच कर रही सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और कुछ उपकरणों को जब्त कर इस स्टेशन को सील कर दिया था। इसके बाद से अभी तक बहनगा बाजार स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है।
अपनी राय बतायें