जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस ने बहुत बड़ा संदेश दे दिया है। इससे भाजपा-आरएसएस की मुश्किलें बढ़ सकती है। महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है। कर्नाटक के बाद तेलंगाना जाति जनगणना करने वाला दूसरा कांग्रेस शासित राज्य बन जाएगा। यह प्रक्रिया राज्य में 6 नवंबर से 30 नवंबर तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आलाकमान के आदेशों के बाद पिछड़ी जाति आयोग के गठन का भी आदेश दिया है। हाल ही में हाईकोर्ट ने भी इस आयोग के गठन का आदेश दिया था, ताकि स्थानीय निकाय में पिछड़ों का कोटा तय हो सके।