loader
सासंद महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा vs रेखा शर्माः जुझारू सांसद के खिलाफ नए कानून में केस दर्ज

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अब नए विवाद में फंस गई हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। रेखा शर्मा की शिकायत पर, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार को नई आपराधिक संहिता, बीएनएस की धारा 79 (शब्द, इशारा या महिला की गरिमा का अपमान करने का इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। बीएनएस को हाल ही में आईपीसी की जगह लागू किया गया है। 

महुआ को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से फिर सांसद चुना गया है। पिछले साल उन्हें 'कैश-फॉर-क्वेरी' विवाद के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने गुरुवार को महिला आयोग प्रमुख के हाथरस दौरे के वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया में टिप्पणी की थी। हाथरस भगदड़ में 121 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं।

ताजा ख़बरें

वीडियो में किसी को रेखा शर्मा के ऊपर छाता पकड़ते हुए और चलते हुए दिखाया गया था। महुआ मोइत्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में "पाजामा" शब्द का संदर्भ दिया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। बाद में महुआ ने पोस्ट हटा दी। रेखा शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने महुआ से इसके बारे में जानकारी मांगी है। दरअसल रेखा शर्मा इस बात पर ज्यादा नाराज हैं कि किसी सेवक द्वारा उनके लिए इस तरह छाता लेकर चलना जनता की नजरों में आ गया और उसे अच्छा नहीं माना गया। महुआ मोइत्रा अकेली नेता हैं, जिन्होंने इस पर टिप्पणी भी कर दी। महुआ के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा और यह भी पूछा कि रेखा शर्मा ने हाथरस पहुंचकर क्या किया।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को महुआ की टिप्पणी पर संज्ञान लिया था और महुआ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन तृणमूल सांसद आक्रामक बनी रहीं। एक्स पर राष्ट्रीय महिला आयोग की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टैग किया। यहां तक ​​​​कि उन्होंने यह भी बताया था कि वह उस समय पश्चिम बंगाल के नादिया में थीं।

महुआ ने एक्स पर लिखा था- "आई कैन होल्ड माय ओन अम्ब्रेला" (मैं अपना छाता खुद पकड़ सकती हूं) शीर्षक देते हुए लिखा, "आओ @दिल्लीपुलिस कृपया इन स्वत: संज्ञान आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें। मैं नादिया में हूं, अगर आपको अगले 3 दिनों में मेरी त्वरित गिरफ्तारी की जरूरत हो तो।" 
महुआ ने रेखा शर्मा के पहले के पोस्ट को शेयर किया था। जिसमें रेखा शर्मा ने पहले के ट्वीट्स में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मूर्ख लिखा था। "सुहाग रात" के संदर्भ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मजाक किया। महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस से पूछा भी था कि क्या वो इस तरह की टिप्पणियों के लिए "सीरियल अपराधी" के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

तृणमूल नेता को उनके खिलाफ कथित 'सवालों के बदले पैसा' लेने के आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट के आधार पर पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। उन पर संसद में नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाले सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से ₹ ​​2 करोड़ कैश और "लग्जरी गिफ्ट" सहित रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। एजेंसियां ​​उस मामले की भी जांच कर रही हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें