टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अब नए विवाद में फंस गई हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित मामला दर्ज किया गया है। रेखा शर्मा की शिकायत पर, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार को नई आपराधिक संहिता, बीएनएस की धारा 79 (शब्द, इशारा या महिला की गरिमा का अपमान करने का इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। बीएनएस को हाल ही में आईपीसी की जगह लागू किया गया है।