ज्ञानवापी मस्जिद में कथित रूप से मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर वाराणसी के जिला जज ए. के. विश्वेश की अदालत ने अदालत ने शुक्रवार को फैसला नहीं सुनाया। अब इस मामले में 11 अक्टूबर को अदालत फिर से सुनवाई करेगी। हिंदू पक्ष ने कथित रूप से मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की थी।
ज्ञानवापी मस्जिद: कार्बन डेटिंग को लेकर अदालत का फैसला टला
- देश
- |
- 7 Oct, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी के बाद हिंदू पक्ष का कहना था कि मस्जिद के अंदर से जो आकृति मिली है वह शिवलिंग है जबकि मुसलिम पक्ष ने कहा था कि यह फव्वारा है। इसके बाद इसकी कार्बन डेटिंग कराए जाने की मांग उठी थी।

याचिकाकर्ताओं के वकील विष्णु जैन ने पत्रकारों को बताया, अदालत ने कहा है कि इस मामले में कोई फैसला देने से पहले हमारी ओर से दो सवाल हैं और इन सवालों पर हिंदू पक्ष अपना स्पष्टीकरण दे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पहला सवाल यह कि कथित रूप से जो शिवलिंग मिला है, क्या वह इस केस का हिस्सा है या नहीं और दूसरा यह कि वैज्ञानिक परीक्षण के लिए अदालत कोई आयोग बना सकती है या नहीं।