पिछले दिनों चैट जीटीपी को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई चर्चाओं में रही। इसके चर्चा में रहने का कारण इसके सीईओ सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाला जाना था। ऑल्टमैन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कंपनी के चेयरमैन ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद हुए भारी विरोध के बाद कंपनी ने अपना फैसला वापस लिया और सैम ऑल्टमैन के वापसी की घोषणा की।