कैफ़े कॉफ़ी डे यानी सीसीडी के संस्थापक और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा के दामाद वी.जी. सिद्धार्थ सोमवार को लापता हो गए। लेकिन लापता होने से पहले उन्होंने अपने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने कई ऐसी बातें लिखी हैं जिससे उनके लापता होने का कारण पता चलता है। पत्र में आयकर विभाग के अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है और ‘सही लाभदायक व्यवसाय’ बनाने में सक्षम नहीं होने पर ख़ेद जताया गया है। यह बड़ी अजीब बात है कि जिनके ससुर एस. एम कृष्णा बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारी पर ऐसा आरोप लगाया है। सिद्धार्थ के कार्यालयों पर सितंबर 2017 में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था। बता दें कि कृष्णा क़रीब दो साल पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं और उससे पहले वह कांग्रेस के नेता रहे थे।