भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की नेता के कविता सोमवार को सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो के सामने पेश नहीं होंगी। उन्हें कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए समन दिया गया है। यह दूसरी बार है जब वह केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रही हैं। कविता ने सबीआई को पत्र लिखकर कई ज़रूरी सार्वजनिक व्यस्तताओं और सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक याचिका का हवाला दिया है।
सीबीआई के समन पर 26 फरवरी को पेश नहीं होंगी बीआरएस नेता के कविता
- देश
- |
- 25 Feb, 2024
भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता फिर से समन को दरकिनार करने का फ़ैसला लिया। जानिए, किस मामले में उनको पेश होने के लिए कहा गया है और कितनी बार उन्होंने समन को नज़रअंदाज किया।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से केंद्रीय एजेंसी ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में पूछताछ की थी। पिछले साल मार्च में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ से राहत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। शीर्ष अदालत ने मामले पर रोक लगा दी है और उन्हें किसी फैसले तक पहुंचने तक पूछताछ से छूट दे दी है।