भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की नेता के कविता सोमवार को सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो के सामने पेश नहीं होंगी। उन्हें कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए समन दिया गया है। यह दूसरी बार है जब वह केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं हो रही हैं। कविता ने सबीआई को पत्र लिखकर कई ज़रूरी सार्वजनिक व्यस्तताओं और सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक याचिका का हवाला दिया है।