भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव होते ही क्या पैनल बृजभूषण शरण सिंह के अनुसार फ़ैसले ले रहा था? कुश्ती महासंघ के महासचिव के एक ख़त से कुछ ऐसे ही संकेत मिलते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने संगठन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह से एक 'अनुरोध' किया और साल के अंत से पहले अंडर-15 और अंडर-20 के लिए नेशनल चैंपियनशिप पर फ़ैसला ले लिया गया। इसके बाद कुछ ही मिनटों में आयु-समूह प्रतियोगिताओं की तारीख और स्थान की घोषणा करते हुए एक आदेश जारी कर दिया गया। इसके तहत 28 से 30 दिसंबर तक स्पर्धाएँ बृजभूषण के गढ़ उत्तर प्रदेश के गोंडा में किए जाने की घोषणा की गई।