भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव होते ही क्या पैनल बृजभूषण शरण सिंह के अनुसार फ़ैसले ले रहा था? कुश्ती महासंघ के महासचिव के एक ख़त से कुछ ऐसे ही संकेत मिलते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने संगठन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह से एक 'अनुरोध' किया और साल के अंत से पहले अंडर-15 और अंडर-20 के लिए नेशनल चैंपियनशिप पर फ़ैसला ले लिया गया। इसके बाद कुछ ही मिनटों में आयु-समूह प्रतियोगिताओं की तारीख और स्थान की घोषणा करते हुए एक आदेश जारी कर दिया गया। इसके तहत 28 से 30 दिसंबर तक स्पर्धाएँ बृजभूषण के गढ़ उत्तर प्रदेश के गोंडा में किए जाने की घोषणा की गई।
WFI: बृजभूषण के 'दबदबे' से तय हुई थीं जूनियर स्पर्धाएँ, ख़त से खुला राज!
- देश
- |
- 25 Dec, 2023
नये निर्वाचन के बाद भी कुश्ती महासंघ बृजभूषण शरण सिंह के पूरा नियंत्रण में था! आख़िर संजय सिंह के नेतृत्व में नव नियुक्त कुश्ती महासंघ ने जूनियर स्पर्धा कराने का फ़ैसला कैसे लिया?

हालाँकि, नये पैनल के निलंबन के तुरंत बाद प्रतिक्रिया में बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गढ़ में चैंपियनशिप आयोजित करने का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, 'नंदिनी नगर को प्रतियोगिता स्थल के रूप में चुना गया क्योंकि देश में कोई अन्य क्षेत्रीय ईकाई इतने कम समय में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार नहीं थी।'