दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 'नाबालिग' मामले में आज 15 जून को 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने नाबालिग द्वारा सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने की सिफारिश की है और दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि जांच में कोई सबूत नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के इस स्टैंड से अब बृजभूषण पर से पॉक्सो एक्ट की धाराएं खत्म हो सकती है। लेकिन बाकी महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न और उनका पीछा करने के मामले में भाजपा सांसद को आरोपों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन नाबालिग के आरोपों के मामले में उन्हें बड़ी राहत तो मिल ही गई है।
बृजभूषण को बड़ी राहतः पुलिस चार्जशीट में मामला रद्द करने की सिफारिश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पीटीआई की एक खबर में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान द्वारा दायर मामले को रद्द करने की सिफारिश की है। हालांकि बाकी महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न और महिला पहलवानों का पीछे करने के आरोप नहीं हटाए गए हैं।पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में आज गुरुवार 15 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।
