इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत का अतिथि कौन होगा? यह सवाल अब सरकार को परेशान करने लगा है क्योंकि बोरिस जॉनसन की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी गई है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संक्रमण ब्रिटेन में फैलने के साथ ही सरकार ने वहाँ लॉकडाउन का एलान कर दिया। इसके मद्देनज़र ही गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा भी रद्द कर दिया गया है।