इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत का अतिथि कौन होगा? यह सवाल अब सरकार को परेशान करने लगा है क्योंकि बोरिस जॉनसन की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी गई है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संक्रमण ब्रिटेन में फैलने के साथ ही सरकार ने वहाँ लॉकडाउन का एलान कर दिया। इसके मद्देनज़र ही गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा भी रद्द कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस पर ब्रिटिश पीएम का दौरा क्यों हुआ रद्द?
- देश
- |
- 6 Jan, 2021
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का संक्रमण ब्रिटेन में फैलने के साथ ही सरकार ने वहाँ लॉकडाउन का एलान कर दिया। इसके मद्देनज़र ही गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा भी रद्द कर दिया गया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह फ़ैसला ऐसे समय आया है जब उनके देश की लगभग दो-तिहाई आबादी पहले से ही कोरोना सम्बन्धी कई तरह के प्रतिबंधों से गुज़र रही है। अब पूर्ण लॉकडाउन लगने से ब्रिटेन की आबादी के लगभग 84 प्रतिशत लोग यानी कुल 5.6 करोड़ लोग पूर्ण लॉकडाउन के प्रतिबंधों में जीने को बाध्य होंगे। समझा जाता है कि ये प्रतिबंध फरवरी तक बरक़रार रहेंगे।