केंद्र सरकार ने कहा है कि 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी। बता दें कि साल 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मोदी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव नाम से कार्यक्रम भी चला रही है।