प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर शरीफ़ की दरगाह पर चादर भेजने की ख़बर क्या आई, कई दक्षिणपंथियों ने जहर क्यों उगलना शुरू कर दिया? वैसे, ये दक्षिणपंथी वही हैं जो कहीं न कहीं बीजेपी की विचारधारा का अक्सर समर्थन करते रहे हैं। पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ़ की दरगाह के लिए चादर भेजी है जिसे 4 जनवरी को चढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस साल 11वीं बार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे।
पीएम चादर भेज रहे हैं तो दरगाह को 'बचाने' के लिए कुछ करते क्यों नहीं?
- देश
- |
- |
- 3 Jan, 2025
प्रधानमंत्री मोदी अजमेर शरीफ चादर भेज रहे हैं तो दरगाह की खुदाई करने पर कौन तुला है? आख़िर यह अदालत में मामला क्यों गया और कुछ लोग इसका समर्थन क्यों कर रहे हैं?

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भेजे जाने के बाद दरगाह की खुदाई कराने और इसके नीचे शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता ने तो इस पर आपत्ति की ही है, दूसरे दक्षिणपंथी लोगों ने भी नाराज़गी जताई है। दक्षिणपंथी विचारधारा वाले माने जाने वाले अजीत भारती ने उस ख़बर को रिपोस्ट करते हुए तंज में लिखा है, 'सर दीवार पर मार लो हिंदुओ!'
सर दीवार पर मार लो हिन्दुओं! https://t.co/lmqwv1ux9u
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) January 1, 2025