जब से किसान दिल्ली के बॉर्डर्स पर आकर बैठे हैं, बीजेपी नेताओं ने उन्हें खालिस्तानी, वामपंथी बताने से लेकर इस आंदोलन में चीन-पाकिस्तान का हाथ होने और विदेशी फंडिंग के कई आरोप लगा दिए हैं। ताज़ा बयान आया है राजस्थान की बीजेपी सांसद जसकौर मीणा का।
किसान आंदोलन में एके-47 लेकर बैठे हैं आतंकवादी: बीजेपी सांसद
- देश
- |
- 20 Jan, 2021
जब से किसान दिल्ली के बॉर्डर्स पर आकर बैठे हैं, बीजेपी नेताओं ने उन्हें खालिस्तानी, वामपंथी बताने से लेकर इस आंदोलन में चीन-पाकिस्तान का हाथ होने और विदेशी फंडिंग के कई आरोप लगा दिए हैं।

मीणा का कहना है, ‘किसान आंदोलन में आतंकवादी बैठे हुए हैं, उन्होंने एके-47 ली हुई है, खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है, इस देश में ऐसी कितनी रूकावटें हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए इन्हें दूर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ग्राम विकास के लिए जन-जन के विकास के लिए काम कर रहे हैं।’
सुरक्षित दौसा सीट से सांसद मीणा ने यह भी कहा कि मोदी युग पुरूष हैं और इस देश को जगत गुरू बनाने की ओर ले जा रहे हैं।
केंद्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में कह चुकी है कि किसानों के प्रदर्शन में खालिस्तानियों की घुसपैठ हो चुकी है।