सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई, इसकी जांच को लेकर शुरू हुए विवाद में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार को धमकियों, बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल सहित कई बातों पर जोरदार बहस चल रही है। कंगना रनौत के द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स माफ़िया के सक्रिय होने की बात कहे जाने के बाद बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने भी इस बात को संसद में उठाया तो उन्हें सीनियर अभिनेत्री और एसपी की सांसद जया बच्चन ने जोरदार जवाब दिया।