बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की ताकत अंदाजा उनके खिलाफ जांच बैठने के बाद ही हो गया। यह विवादित शख्स आज 21 जनवरी शनिवार को गोंडा के खेल इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि नजर आया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेशनल ओपेन सीनियर रैंकिंग रेसलिंग टूर्नामेंट आज शनिवार से गोंडा में शुरू हुआ है। गोंडा बीजेपी सांसद का गृह नगर है। इसलिए यह इवेंट गोंडा में ही रखा गया था। आयोजनकर्ताओं ने साफ कर दिया कि ब्रजभूषण शरण सिंह इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष नहीं, अतिथि के तौर पर आए हैं। हालांकि यह बयान कुल मिलाकर खानापूरी वाला ही है।