केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कवर किए गए लोगों को प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजना का मुफ़्त राशन अब अगले साल दिसंबर तक देगी। यह योजना इस महीने ख़त्म होने वाली थी। इसको 2020 में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद तीन महीने के लिए लागू किया गया था। लेकिन तब से इस योजना को कई बार आगे बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान यह योजना तब काफ़ी सुर्खियों में रही थी क्योंकि कहा गया था कि बीजेपी को लाभार्थियों का वोट मिला। यह लाभार्थी कोई और नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले वर्ग को बताया गया।
मुफ्त राशन योजना एक साल तक बढ़ी; अगले वर्ष 10 राज्यों में हैं चुनाव
- देश
- |
- 23 Dec, 2022
अगले एक साल में होने वाले 10 राज्यों में चुनाव से पहले आज केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। जानिए इसने मुफ्त राशन योजना को लेकर क्या कहा है।

बहरहाल, अब अगले एक साल में देश के कम से कम 10 राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी बीच सरकार ने मुफ़्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया है।