पश्चिम बंगाल बीजेपी में कब जबरदस्त भगदड़ मच जाए यह कोई नहीं जानता। बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल राय टीएमसी में वापस आने के बाद बीजेपी विधायकों-सांसदों के मिशन ‘घर वापसी’ में जुटे हुए हैं। हालांकि ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि वह गद्दारी करने वालों को पार्टी में वापस नहीं लेंगी।
मिशन ‘घर वापसी’ में जुटे मुकुल राय, 25-30 बीजेपी विधायक बदलेंगे पाला!
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 17 Jun, 2021
बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल राय टीएमसी में वापस आने के बाद बीजेपी विधायकों-सांसदों के मिशन ‘घर वापसी’ में जुटे हुए हैं।

मीडिया चैनलों की नज़र भी इन दिनों बंगाल बीजेपी में हो रही हर हलचल पर है तो दूसरी ओर बीजेपी आलाकमान इससे बेहद परेशान है क्योंकि बीते सात सालों में पहली बार उसे किसी राज्य में ऐसे हालात का सामना करना पड़ रहा है, जहां वह सिर्फ़ इन सियासी हलचलों को देखने को मज़बूर है।
- West Bengal Politics