पश्चिम बंगाल बीजेपी में मुकुल राय के बाद कई विधायकों के वापस टीएमसी में शामिल होने की ख़बरों से परेशान बीजेपी के सामने एक और आफ़त आ गई है। त्रिपुरा में नाराज़ चल रहे बीजेपी के कुछ असंतुष्टों पर टीएमसी की नज़र है और वह उन के बीच पहुंच रही है। पश्चिम बंगाल की ही तरह त्रिपुरा में भी बीजेपी के असंतुष्टों को टीएमसी में लाने का काम मुकुल राय को सौंपा गया है। मुकुल राय पहले भी पूर्वोत्तर में टीएमसी की जड़ें जमाने का काम कर चुके हैं।
टीएमसी की नज़र अब त्रिपुरा में बीजेपी के असंतुष्टों पर, मनाने पहुंचे बीएल संतोष
- राजनीति
- |
- 17 Jun, 2021
पश्चिम बंगाल बीजेपी में मुकुल राय के बाद कई विधायकों के वापस टीएमसी में शामिल होने की ख़बरों से परेशान बीजेपी के सामने एक और आफ़त आ गई है।

ये मुकुल राय ही थे जो 2016 में त्रिपुरा में कांग्रेस के 6 विधायकों को तोड़कर टीएमसी में लाए थे और बाद में इन्हें बीजेपी में ले गए थे। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीएमसी ने एलान किया है कि वह बंगाल के बाहर भी अपना विस्तार करेगी और त्रिपुरा में मुकुल राय की सक्रियता इसे ज़ाहिर भी करती है।