लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद में सोमवार को एचडीएफसी बैंक पर ताला जड़ दिया। विधायक का आरोप है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत बैंक ने लोन मंजूर करने से मना कर दिया था। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। अक्सर अपने बयानों के लिए विवाद में रहने वाले विधायक गुर्जर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी की एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में बीजेपी विधायक बाद दोपहर 3 बजे पहुंचे और ताला लगा दिया। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 191 लोगों ने आवेदन किया था। लेकिन बैंक ने 190 आवेदन नामंजूर कर दिए और सिर्फ एक लोन मंजूर किया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार तक लोन दिया जाता है। इस लोन के जरिए दुकानदार अपना छोटा-मोटा कारोबार कर सकते हैं।