गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने भी एक सीट से खाता खोला है। डीसी कामरूप पीजी झा ने बताया कि जीएमसी के कुल 60 वार्डों में से बीजेपी ने 52 वार्ड जीते हैं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) ने 6 वार्ड जीते हैं। आम आदमी पार्टी और असम जातीय परिषद (एजेपी) ने एक-एक सीट जीती है।


पीएम मोदी ने इस जीत के लिए गुवाहाटी की जनता का धन्यवाद किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, मैं बीजेपी और उसके सहयोगियों को जीएमसी चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए गुवाहाटी के लोगों के आगे अपना सिर झुकाता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस विशाल जनादेश के साथ, लोगों ने हमारी विकास यात्रा पर अपने विश्वास की पुष्टि की है।