loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार

जीत

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

बीजेपी का आरोप क्यों- कांग्रेस की बैठक में सरदार पटेल का अपमान हुआ?

क्या कांग्रेस की बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान किया गया। हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर बीजेपी ने दावा किया कि कश्मीर के एक नेता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को बदनाम किया है। बीजेपी बार-बार कहती रही है कि पटेल को वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हक़दार थे। बीजेपी सरदार पटेल को जवाहरलाल नेहरू के सामने खड़ी करती रही है और उनके साथ पक्षपात किए जाने का आरोप लगाती रही है। 

बीजेपी ने अब यह ताज़ा आरोप कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट के आधार पर लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह दावा किया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल मुहम्मद अली जिन्ना के साथ इसके लिए सहमत थे कि जम्मू-कश्मीर को भारत से बाहर रखा जाए।

ताज़ा ख़बरें

संबित पात्रा ने कहा, 'यह आज समाचार में प्रकाशित हुआ। सीडब्ल्यूसी की बैठक में तारिक हमीद कर्रा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात की। उनकी टिप्पणी आपत्तिजनक है।' पात्रा ने कहा, 'उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते थे, जबकि जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर को भारत में रखना चाहते थे। इस बैठक में जिस तरह से सरदार पटेल के बारे में बात की जा रही थी -क्या सोनिया गांधी ने इस पर कुछ कहा? गांधी परिवार के प्रति कांग्रेस नेता की चाटुकारिता के कारण पटेल को बदनाम किया गया था।'

संबित पात्रा ने जिन तारिक हमीद कर्रा का ज़िक्र किया उन्होंने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया था। कुछ मीडिया रिपोर्टों में संकेत दिया गया था कि उन्होंने सरदार पटेल के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। हालाँकि, कांग्रेस ने इस तरह की किसी भी चर्चा से इनकार किया है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस पर सफ़ाई दी। उन्होंने कहा, 'लगता है कि मोदी सरकार की ओर से अफवाह और झूठ फैलाना कुछ अखबारों के लिए आदर्श बन गया है। बीजेपी सरकार से कभी सवाल न करें, विपक्ष के बारे में झूठ फैलाएँ, मोदी सरकार को झूठ से प्रेरित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सही ठहराने के लिए कवर फायर दें…। पत्रकारिता का नया मानक है।'

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कर्रा ने कहा कि उनकी टिप्पणी को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कौन से वर्ग इसे ग़लत तरीक़े से पेश करना चाहते हैं। मैंने आज एक प्रमुख समाचार पत्र में पढ़ा, जहाँ उन्होंने तथ्यों को ग़लत तरीक़े से प्रस्तुत किया था।' 

देश से और ख़बरें

उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि पंडित नेहरू ने जोर देकर कहा था कि जम्मू और कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाए, वह नहीं चाहते थे कि इसे पाकिस्तान जैसा धार्मिक राज्य कहा जाए। मैंने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि भले ही जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान की ओर चला जाए, जूनागढ़ और हैदराबाद (दो पूर्ववर्ती रियासतों) के संबंध में बातचीत हो सकती है। लेकिन जवाहरलाल नेहरू सहमत नहीं थे और कहा कि, 'नहीं, हम नहीं चाहते कि भारत पर एक धार्मिक राज्य के रूप में ठप्पा लगे जैसा पाकिस्तान पर लगा है'।" 

bjp attacks congress of vilifying sardar patel in cwc meeting - Satya Hindi

इससे पहले भी बीजेपी सरदार पटेल को लेकर कांग्रेस पर पक्षपात करने का आरोप लगाती रही है। पिछले साल विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने देश के बंटवारे की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति और गवर्नर जनरल के सलाहकार वी. पी. मेनन की जीवनी के हवाले से विस्फोटक दावा किया था।

जयशंकर ने ट्वीट किया था, ‘असली इतिहास पुरुष के साथ न्याय हुआ, जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था। इस पुस्तक से मालूम हुआ कि नेहरू 1947 में अपनी पहली कैबिनेट में पटेल को शामिल नहीं करना चाहते थे, कैबिनेट मंत्रियों की उनकी सूची में पटेल का नाम छोड़ दिया गया था। साफ़ है, यह बहस का विषय है। लेखक अपने इस खुलासे पर टिकी हुई हैं।’ 

चोटी के इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने तुरन्त इसे ग़लत बताया था। बाद में रामचंद्र गुहा ने 1 अगस्त, 1947 को पटेल को लिखी नेहरू की चिट्ठी ही पोस्ट कर दी थी। इस चिट्ठी में नेहरू ने पटेल को अपनी पहली कैबिनेट में शामिल होने का न्योता देते हुए उन्हें कैबिनेट का सबसे मज़बूत स्तम्भ बताया था।

तब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी नेहरू की वह चिट्ठी ट्वीट के साथ साझा की थी। इस चिट्ठी में नेहरू ने पटेल को लिखा, 'प्रिय वल्लभभाई, चूँकि कुछ हद तक औपचारिकताएँ पूरी की जानी हैं, मैं आपको नई कैबिनेट में शामिल होने का न्योता दे रहा हूँ। यह लिखना ज़रूरत से ज़्यादा है क्योंकि आप कैबिनेट के सबसे मजबूत स्तंभ हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें