क्या कांग्रेस की बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान किया गया। हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर बीजेपी ने दावा किया कि कश्मीर के एक नेता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को बदनाम किया है। बीजेपी बार-बार कहती रही है कि पटेल को वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वह हक़दार थे। बीजेपी सरदार पटेल को जवाहरलाल नेहरू के सामने खड़ी करती रही है और उनके साथ पक्षपात किए जाने का आरोप लगाती रही है।
बीजेपी का आरोप क्यों- कांग्रेस की बैठक में सरदार पटेल का अपमान हुआ?
- देश
- |
- 18 Oct, 2021
बीजेपी बार बार क्यों आरोप लगाती है कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हक़दार थे? अब इसने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अपमान किए जाने का आरोप क्यों लगाया है?

बीजेपी ने अब यह ताज़ा आरोप कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट के आधार पर लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह दावा किया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल मुहम्मद अली जिन्ना के साथ इसके लिए सहमत थे कि जम्मू-कश्मीर को भारत से बाहर रखा जाए।