क्या बीजेपी कोरोना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना चाहती है और यह प्रचारित करना चाहती है कि कांग्रेस ने कुंभ को 'सुपर स्प्रेडर' कह कर समाज को बाँटने की कोशिश की है? क्या बीजेपी इसी बहाने कोरोना के मुद्दे पर भी हिन्दु-मुसलमान ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है?
यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुंभ को कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' कहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कह कर प्रचारित करने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला?
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि उसने देश, सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए टूलकिट का सहारा लिया है और कोरोना के नए वैरिएंट को मोदी स्ट्रेन कह कर प्रचारित किया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसे 'फ़ेक' क़रार दिया है और कहा है कि उसने ऐसा कोई टूलकिट नहीं बनाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कोरोना के नए वैरिएंट को 'मोदी स्ट्रेन' या 'इंडिया स्ट्रेन' कह कर प्रचारित करें। पात्रा ने यह भी कहा है कि कोरोना के दौरान लोगों की मदद करने का कांग्रेस का दावा सिर्फ दिखावा और कुछ पत्रकारों के साथ मिल कर प्रचार है।
Friends look at the #CongressToolKit in extending help to the needy during the Pandemic!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 18, 2021
More of a PR exercise with the help of “Friendly Journalists” & “Influencers” than a soulful endeavour.
Read for yourselves the agenda of the Congress:#CongressToolKitExposed pic.twitter.com/3b7c2GN0re
पात्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुंभ मेले को कोरोना का 'सुपर स्प्रेडर' क़रार दिया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस समाज को बाँट रही है और वह इस मामले में उस्ताद है।
Dividing society and spewing venom against others….Congress is a master at this. India is seeing Congress’ antics, while the nation is fighting COVID-19. I would urge Congress to go beyond ’Toolkit Models’ and do something constructive. #CongressToolkitExposed
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 18, 2021
My country, our country is at war with a virus. I can understand the opposition would want to attack the Govt. But to singularly commercialise it as a political opportunity & deal in death; I never imagined Congress was capable of such a low. #CongressToolkitExposed
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 18, 2021
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए पलटवार किया है। उसने कहा है कि बीजेपी ने ऐसा कोई टूलकिट नहीं बनाया है। बीजेपी ने कोरोना कुप्रबंध से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह नकली टूलकिट बनाया है और यह कह कर प्रचारित कर रही है कि कांग्रेस ने यह किया है।
पार्टी के प्रवक्ता राजीव गौडा ने कहा है कि ऐसे समय जब कोरोना से लोग बेहाल है, बीजेपी इस तरह का शर्मनाक जालसाजी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि संबित पात्रा और नड्डा के ख़िलाफ़ जालसाजी का मुकदमा चलाया जा सकता है।
अपनी राय बतायें