कोरोना महामारी से उबरने की कोशिशों के बीच ही बर्ड फ़्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) ने दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा में कई पक्षियों की इस फ़्लू के कारण मौत हो चुकी है। एहतियात बरतते हुए पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड सहित कई राज्य अलर्ट पर हैं।