सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। 80 वर्षीय बिंदेश्वर पाठक ने सुबह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दिल्ली कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके तुरंत बाद वह अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स लाया गया था जहां दोपहर 1:42 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।