अपने पहले कार्यकाल की तरह इस बार भी शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 पड़ोसी देशों के नेताओं को न्योता है। इसमें बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान यानी बिम्सटेक समूह के अलावा किर्गिस्तान और मॉरीशस के शासनाध्यक्ष भी शामिल हैं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता नहीं भेजा गया है। पिछली बार तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाक को न्योता नहीं
- देश
- |
- 27 May, 2019
नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को होगा। इस मौक़े पर बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल, मालदीव, किर्गिस्तान और मॉरीशस के शासनाध्यक्षों को न्योता गया है।
