हरियाणा के भिवानी जिले में दो मुस्लिम युवकों को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि मोनू सोशल मीडिया पर एक्टिव है। हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ उसके फोटो सामने आ रहे हैं। हथियारों के साथ उसका वीडियो भी वायरल है।  हालांकि मोनू को सिर्फ राजस्थान पुलिस ही शिद्दत से तलाश कर रही है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि मोनू मानेसर को हरियाणा सरकार, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद मिलकर बचा रहे हैं।