loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

जीत

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

जीत

हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर का सम्मान करती हुई।

भिवानी कांडः मोनू मानेसर की तलाश में छापे, फोटो, वीडियो सामने आए

हरियाणा के भिवानी जिले में दो मुस्लिम युवकों को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि मोनू सोशल मीडिया पर एक्टिव है। हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ उसके फोटो सामने आ रहे हैं। हथियारों के साथ उसका वीडियो भी वायरल है।  हालांकि मोनू को सिर्फ राजस्थान पुलिस ही शिद्दत से तलाश कर रही है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि मोनू मानेसर को हरियाणा सरकार, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद मिलकर बचा रहे हैं।

राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मेवात से रिंकू सैनी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। रिंकू सैनी और मोनू मानेसर के नाम जिन्दा जलाकर मार दिए गए नासिर और जुनैद के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में हैं।

ताजा ख़बरें
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू सैनी मुख्य आरोपी मोनू मानेसर का करीबी है। पुलिस रिंकू से पूछताछ कर रही है। गाय रक्षकों के दल में रिंकू टैक्सी ड्राइवर का काम करता था।

भिवानी के लोहारू में गुरुवार को जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो कंकाल मिले। कार के इंजन रजिस्ट्रेशन नंबर का पता उसी दिन राजस्थान के भरतपुर में दर्ज लापता व्यक्ति की एफआईआर से लगाया गया। फिर दोनों राज्यों की पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाने के लिए बातचीत की।

Bhiwani incident: Raid in search of Monu Manesar - Satya Hindi
मोनू मानेसर एक टीवी चैनल के एंकर के साथ
राजस्थान पुलिस हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र के बरवास गांव में पहुंची। वहां जली हुई बोलेरो मिली।

पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप है कि दोनों को बजरंग दल से जुड़े गोरक्षकों ने भरतपुर से अगवा कर लिया था। राजस्थान पुलिस ने एफआईआर में मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया है। लेकिन मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर वीडियो और फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद को बेगुनाह बता रहा है। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने भी उसके समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसे बचाने की कोशिश की है।

कौन है मोनू मानेसर

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोनू मानेसर को हरियाणा सरकार का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में मेवात के नूंह इलाके में हुई घटना में दर्ज एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम आया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने मोनू को क्लीनचिट दे दी थी। दरअसल नूंह इलाके में कुछ कथित गौरक्षकों ने एक मुस्लिम युवक का पीछा किया था। उसकी भयानक पिटाई की गई। बाद में उस घायल मुस्लिम युवक की मौत हो गई। इस केस में मोनू मानेसर का नाम प्रमुखता से आया था। अब राजस्थान पुलिस ने भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें बजरंग दल के पांच लोग शामिल हैं। मोनू मुख्य आरोपी है। मोनू के अलावा रिंकू, श्रीकांत, लोकेश और अनिल के नाम एफआईआर में हैं।
राजस्थान पुलिस का दावा है कि उसे मोनू मानेसर की लोकेशन और कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही गिरफ्तार करे लेंगे। लेकिन राजस्थान पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बिना हरियाणा पुलिस के मदद के मोनू को गिरफ्तार करने में दिक्कत आ रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मोनू की गिरफ्तारी इसलिए मुश्किल है, क्योंकि वो हरियाणा पुलिस के साथ ही मिलकर कथित गौ तस्करों को पकड़ने का काम करता है। वो 50 गौरक्षक संगठन चलाता है। उसका संगठन नूंह, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, गुड़गांव, पानीपत, पलवल तक फैला हुआ है। चूंकि हरियाणा में गोवध पर पाबंदी है तो हरियाणा पुलिस हर समय गौ तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय रहती है। ऐसे में वो मोनू मानेसर और उसके संगठन की मदद लेती है।
मोनू मानेसर के यूट्यूब चैनल के दो लाख सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक पर 80,000 मित्र हैं और इंस्टाग्राम पर 1800 लोग उससे जुड़े हुए हैं। इन सभी सोशल मीडिया मंचों पर मोनू मानेसर गौरक्षा के बारे में बात करता है। अभी जो उसने वीडियो जारी किया है, उसमें उसने खुद को बेकसूर साबित करने की कोशिश की है।
ऑल्ट न्यूज के संपादक और सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर समेत असंख्य लोगों ने मोनू मानेसर के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। जिनमें मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस के अधिकारी सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। एक वीडिया में मोनू मानेसर एक कार में गौरक्षकों के साथ और हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मोनू के फोटो दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी सामने आए हैं।
देश से और खबरें

कौन बचा रहा है मोनू मानेसर को

ओवैसी का आरोप है कि मोनू को हरियाणा सरकार, हरियाणा पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और तब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच पहले हो कि राजस्थान नंबर वाली गाड़ी में अपने आप तो आग नहीं लगी या फिर किसी ने उसे जला दिया। मुझे पता चला है कि राजस्थान के भरतपुर जिले से जो दो गौ तस्कर लापता थे, वे आपराधिक प्रवृत्ति के थे। जैन ने कहा कि इस मामले में बजरंग दल का नाम बेवजह घसीटा जा रहा है। पहले सारे मामले की जांच हो। इसीलिए सीबीआई जांच की मांग की गई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें