बंगाल में महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं। लेकिन अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के मुताबिक़, बवाल के दौरान वायरल हो रहे एक वीडियो में भगवा कपड़े पहने कुछ युवा विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ रहे हैं। भगवा पगड़ी पहना हुआ एक दूसरा युवा भी इन युवाओं के साथ दिख रहा है।
दूसरे वीडियो में एक दूसरा समूह कैंपस के अंदर से ही पत्थरबाज़ी कर रहा है। इन सभी ने भगवा कपड़े और भगवा पगड़ी पहनी हुई है। ख़बर के मुताबिक़, वीडियो में यह भी दिख रहा है कि इन सभी ने बीजेपी के झंडे हाथों में लिए हुए हैं।
क्या बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ी विद्यासागर की मूर्ति?
- देश
- |
- 16 May, 2019
विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने को लेकर बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने हैं। लेकिन पुलिस को मिले वीडियो में दिख रहा है कि भगवा कपड़े पहने युवाओं ने प्रतिमा को तोड़ा है।
