बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में आज बुधवार को भी सर्वे या तलाशी का काम जारी है। आयकर विभाग ने कल मंगलवार से दोनों दफ्तरों में तलाशी अभियान शुरू किया था। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीबीसी ने अपने सभी पत्रकारों और अन्य स्टाफ से कहा है कि वे अपने-अपने घरों से काम करें। वर्ल्ड मीडिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात जनसंहार 2002 पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बाद भारत सरकार ने यह कार्रवाई बीबीसी पर की है। बीबीसी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी की भूमिका को मुख्य मुद्दा बनाया है।