अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ज़ाहिर की गई राय के बाद भारत में सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है।
राहुल पर ओबामा की टिप्पणी के बाद ट्रेंड हुआ #माफ़ी_माँग_ओबामा
- देश
- |
- 20 Nov, 2020
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ज़ाहिर की गई राय के बाद भारत में सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है।
न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक़, ओबामा ने अपनी जीवनी ‘ए प्रोमिज्ड लैंड’ में अमेरिका के साथ ही कई दूसरे देशों के नेताओं के बारे में अपने विचारों को लिखा है।
ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर लिखा है, ‘राहुल एक नर्वस और कच्चे गुण वाले व्यक्ति हैं, वह एक ऐसे छात्र की तरह हैं, जिसने अपना कोर्स पूरा कर लिया है और वह अपने टीचर को प्रभावित करना चाहता है लेकिन उस छात्र में योग्यता या विषय में मास्टर होने के लिए ज़रूरी जुनून की गहरी कमी है।’