हमारी मिसाइल से गिरा हमारा एमआई-17: वायु सेना
- देश
- |
- |
- 4 Oct, 2019
बालाकोट ने पाकिस्तान को भले न जीता, चुनाव ज़रूर जीता दिया। अब उसके वे तथ्य कबूल किये जा रहे हैं जिन्हें उस समय ज़िक्र भर करने पर देशद्रोही का तमगा मिल जाता था। वायुसेनाध्यक्ष ने ख़ुद स्वीकार किया कि हमने अपने ही मिसाइल से अपने मि-17 को ग़लती से मार गिराया था।