अयोध्या में दंगे की बहुत बड़ी साजिश नाकाम तो हो गई है लेकिन इसके आरोप में जो लोग पकड़े गए हैं, उनका जीवन परिचय बहुत दिलचस्प है। हालांकि इस गैंग के चार लोग अभी भी फरार हैं। जब तक वो पकड़े नहीं जाते, तब तक बहुत सारी सच्चाई से पर्दा नहीं उठ पाएगा। पुलिस का कहना है कि बुधवार की घटना में कुल 11 लोग शामिल थे। जिन्हें पकड़ा गया है, उनमें बजरंग दल का पूर्व कार्यकर्ता, फ्रीलांस जर्नलिस्ट और एक अन्य शख्स। जो कोविड लॉकडाउन के दौरान अयोध्या लौटा था।



अयोध्या पुलिस ने उस समय इन लोगों को गिरफ्तार किया जब ये लोग मस्जिद, दरगाह और मंदिर पर मांस और कुरान के पन्ने फेंक रहे थे। पुलिस की चौकसी की वजह से इनके पकड़े जाने पर एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया लेकिन यह साफ नहीं है कि आखिर इनको पैसा और अन्य सामान किन लोगों ने मुहैया कराए।