कथित तौर पर पाँच मिनट में ही 2 करोड़ रुपये की ख़रीदी हुई ज़मीन को 18.5 करोड़ रुपये में राम मंदिर ट्रस्ट को बेचे जाने की ख़बर के बाद अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 20 लाख रुपये की खरीदी गई ज़मीन को दो महीने बाद ही राम मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, और जिन्होंने यह काम किया वह अयोध्या के मेयर और बीजेपी नेता ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण उपाध्याय हैं। फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने ख़ुद को बीजेपी का सक्रिय सदस्य बताया है।
बीजेपी मेयर के भतीजे ने 20 लाख की खरीदी ज़मीन 2.5 करोड़ में ट्रस्ट को बेची!
- देश
- |
- 19 Jun, 2021
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 20 लाख रुपये की खरीदी गई ज़मीन को दो महीने बाद ही राम मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया।

यह ख़बर जिस ज़मीन को लेकर है वह इस साल फ़रवरी तक देवेंद्र प्रसादाचार्य नाम के एक महंत की थी। न्यूज़लाउंड्री की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 20 फ़रवरी को दीप नारायण ने उस ज़मीन गाटा नंबर 135 को 20 लाख रुपये में ख़रीद ली। रिपोर्ट के अनुसार, इसी ज़मीन को फिर दीप नारायण ने 11 मई को राम मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दिया। यह पूरा मामला तब हुआ जब स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ज़मीन का सर्कल रेट 35.6 लाख रुपये था।