कथित तौर पर पाँच मिनट में ही 2 करोड़ रुपये की ख़रीदी हुई ज़मीन को 18.5 करोड़ रुपये में राम मंदिर ट्रस्ट को बेचे जाने की ख़बर के बाद अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 20 लाख रुपये की खरीदी गई ज़मीन को दो महीने बाद ही राम मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, और जिन्होंने यह काम किया वह अयोध्या के मेयर और बीजेपी नेता ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण उपाध्याय हैं। फ़ेसबुक पेज पर उन्होंने ख़ुद को बीजेपी का सक्रिय सदस्य बताया है।