असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा कर बहुत घटिया दर्जे की टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर लोगों ने असम के सीएम के विवादास्पद बयान पर तीखी टिप्पणियां की हैं। असम के सीएम इस बात पर आहत हैं कि राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल क्यों उठाया।



 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आज उत्तराखंड में एक चुनावी रैली कहा, "राहुल गांधी बिपिन रावत के नेतृत्व वाली सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहते थे। क्या हमने कभी इस बात का सबूत मांगा कि आप किस पिता के बेटे हैं? आपको सेना से सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया? अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के अंदर हमला किया है तो किया है। यही अंतिम है।”