राम मन्दिर पर हंगामे के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो मोदी सरकार मन्दिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाकर दिखाए। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई अगले साल जनवरी तक टलने और आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की बयानबाज़ी पर वे प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अयोध्या मामले की सुनवाई टल गई है। कोर्ट अब जनवरी के पहले हफ़्ते में मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ तय करेगा। लेकिन इस ख़बर के बाद राजनीति गरमा गई। एक-के-बाद-एक बीजेपी से लेकर संघ के नेता तक अयाेध्या में राम मन्दिर बनाने की बात कहने लगे। आरएसएस तो सरकार को राम मन्दिर पर अध्यादेश लाने को कह चुका है। इस बयानबाज़ी में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी भी कूद गए।
56 इंच का सीना है तो राम मन्दिर पर अध्यादेश लाएँ: ओवैसी
- राजनीति
- |
- |
- 30 Oct, 2018
MIM के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने राम मन्दिर के मुद्दे पर सीधे प्रधानमन्त्री को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो सरकार मन्दिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाकर दिखाए।
