दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार ने नए अध्यादेश के जरिए ना सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले फैसले को पलट दिया है बल्कि दिल्ली की सरकार को लगभग खत्म कर दिया है।
केंद्र ने अध्यादेश से दिल्ली सरकार को लगभग खत्म कर दिया है : केजरीवाल
- देश
- |
- |
- 14 Jun, 2023
दिल्ली में सीपीआई महासचिव डी राजा से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस अध्यादेश में एक प्रावधान है कि अब दिल्ली सरकार के आयोग और बोर्ड का गठन केंद्र सरकार करेगी।उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा है तो फिर चुनाव क्यों करवाते हो?
वे दिल्ली में सीपीआई महासचिव डी राजा से मुलाकात के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। वह केंद्र के द्वारा लाए गए दिल्ली सरकार से संबंधित नए अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगने पहुंचे थे। डी राजा ने राज्यसभा में अध्यादेश का विरोध करने और दिल्ली सरकार को समर्थन का भरोसा दिलाया है। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दी।