आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गिरफ़्तार पत्रकार अर्णब गोस्वामी के लिए लगता है कि आने वाला वक़्त बेहद मुश्किलों भरा है। बुधवार की सुबह रायगढ़ और मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया और शाम होते-होते पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई कर दी।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अर्णब गोस्वामी
- देश
- |
- |
- 4 Nov, 2020
अर्णब को आर्किटेक्ट अन्वय नाईक और उनकी मां की आत्महत्या के 2018 के मामले में गिरफ़्तार किया गया है।

मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी, उनकी पत्नी, बेटे और दो अन्य लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज कर ली है।
इसके अलावा बुधवार रात को ही अलीबाग की एक अदालत ने अर्णब गोस्वामी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। उधर, बीजेपी विधायक राम कदम अर्णब की गिरफ़्तारी के मसले पर गुरूवार सुबह 10.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात करेंगे।
इसके अलावा बुधवार रात को ही अलीबाग की एक अदालत ने अर्णब गोस्वामी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। उधर, बीजेपी विधायक राम कदम अर्णब की गिरफ़्तारी के मसले पर गुरूवार सुबह 10.30 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात करेंगे।