आर्किटेक्ट अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गिरफ़्तार पत्रकार अर्णब गोस्वामी के लिए लगता है कि आने वाला वक़्त बेहद मुश्किलों भरा है। बुधवार की सुबह रायगढ़ और मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया और शाम होते-होते पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई कर दी।