दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने झड़ोदा कलां में 27 अगस्त शनिवार को भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेटरी स्कूल की शुरुआत की है। इसका बहुत जोरशोर से प्रचार किया जा रहा है। इसी साल मार्च में केजरीवाल ने खुद ऐसे स्कूल की घोषणा की थी। मात्र पांच महीने में ऐसे स्कूल को हकीकत में बदलना महत्वपूर्ण है। यह स्कूल आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली और हरियाणा में गेम चेंजर साबित हो सकता है। हालांकि केजरीवाल सरकार का यह बहुत बेहतरीन कदम है, लेकिन इसके पीछे की राजनीति को भी समझा जाना जरूरी है। केजरीवाल का हर कदम बीजेपी के वोट बैंक पर हमला बनता जा रहा है, बीजेपी कई सारे कदम का विरोध तक कर पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है। जिसमें भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेटरी स्कूल भी है।