बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।कनिका के साथ पार्टी करने वाले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के संपर्क में आये सांसदों ने ख़ुद को क्वरेंटीन कर लिया है। अपना दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि वह दुष्यंत सिंह के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर वह सेल्फ़ आइसोलेशन में जा रही हैं और सरकार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करेंगी।