कुंडा एक बार फिर सुर्खियों में है। कुंडा हर बार यहां के स्वयंभू राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वजह से सुर्खियों में आता है। राजा भैया इस बार भी चुनाव मैदान में थे। कल मतदान वाले दिन कुंडा में जमकर गुंडागर्दी हुई। चुनाव आयोग और पुलिस बेअसर रहे। लेकिन आज दोनों सोते से जागे। कुंडा की पुलिस ने आज राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन उसने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जिन्होंने राजा भैया से कड़ा चुनावी मुकाबला किया।
राजा भैया पर एक और एफआईआर, लेकिन कुंडा में दहशत कभी खत्म नहीं हुई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कुंडा के तथाकथित राजा यानी राजा भैया की वजह से कुंडा एक बार फिर सुर्खियों में है। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन पर कई एफआईआऱ पहले से भी दर्ज है। लेकिन राजा भैया के खिलाफ मायावती के मुख्यमंत्री काल को छोड़कर कभी ठीक से कार्रवाई नहीं हुई। यही राजा भैया अखिलेश सरकार में मंत्री तक रह चुके हैं।

कुंडा थाने में दर्ज एफआईआर में सपा के पोलिंग एजेंट राजेश सरोज को पीटने के आरोप में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संस्थापक राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में राजा भैया और 17 अन्य का नाम है। इसमें आईपीसी धाराएं और एससी-एसटी अधिनियम के प्रावधान लागू।